स्काईडाइविंग फेस्टिवल 3 से 6 मार्च के बीच उज्जैन में आयोजित होगा।

उज्जैन 25 फरवरी । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की की ओर से उज्जैन में दताना हवाई पट्टी पर 3 मार्च से 6 मार्च के बीच स्काईडाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है . मध्यप्रदेश में इसी तरह से 1 एवं 2 मार्च को भोपाल में भी स्काईडाइविंग फेस्टिवल आयोजित हो रहा है ।विश्व के सबसे अधिक रोमांचकारी खेलों में शामिल स्काईडाइविंग आयोजन अब मध्य प्रदेश में भी होगा ।