नेशनल लोक अदालत में निगम को प्राप्त हुआ तीन करोड़ का कर।

2.44 करोड़ संपत्ति कर एवम 45.97 लाख जलकर के रूप में प्राप्त किया।
उज्जैन: शनिवार दिनांक 12 मार्च 2022  को आयोजित नेशनल लोक अदालत अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के समस्त 6 झोेन कार्यालयों में संपत्ति कर जमा कराए जाने की व्यवस्था की गई थी जिसके तहत नागरिकों ने संपत्ति कर और जल कर में छूट का लाभ लेते हुए राशियां जमा कराई।  नगर निगम उज्जैन के 6 झोनों के अंतर्गत कुल राशि रुपये 2,44,16,931/- का संपत्ति कर निगम को प्राप्त हुआ, साथ ही जलकर के रूप में निगम को राशि रुपए 45,97,307/- प्राप्त हुए।