उज्जैन। व्हाट्सएप ओर केबीसी के नाम पे की जा रही है धोखाधड़ी जिनमे उनको मेसेज कर के कहा जाता है। की मुबारक हो आप को के बी सी , या व्हाट्सएप में आप की 25 लाख की लॉटरी लगी है । ऐसा ही एक मामला इंदौर के कनाड़िया थाने में सामने आया था जिसमे फरयादी के व्हाट्सएप पर के बी सी के नाम पर 25 लाख की लॉटरी लगने वाले झुटे मेसेज भजे गए थे इसके बाद टेक्स के नाम पर सवा लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिये थे फरयादी रामदास चौधरी ने पुलिस को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। । इस तरह ,मेसेज ,फोन कर के कोई आपको किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर ने को कहता है तो उसके बहकावे में में ना आये। इंटरनेट के किसी भी माध्यम से ठगी होने पे अपने बैंक को सूचित करें और सायबर सेल में शिकायत करे।