उचित मूल्य दुकान से राशन की सही मात्रा प्राप्त होने की पुष्टि कैसे करें।

उज्जैन । आपका राशन-आपका अधिकार और सही मात्रा में राशन प्राप्त करना आपका अधिकार है। मूल्य दुकान से राशन की सही मात्रा प्राप्त होने की पुष्टि कैसे करें- पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय मशीन में आवाज आती है कि कितने किलो राशन आपको जारी हुआ है, आवाज को ध्यान से सुनें और अपने राशन का मिलान करें। पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची प्राप्त करें और उसमें अंकित राशन की मात्रा का मिलान करें। अपने मोबाइल नम्बर की पीओएस मशीन पर सही प्रविष्टि करायें और प्राप्त राशन की मात्रा का मिलान मोबाइल पर प्राप्त होने वाले एसएमएस से करें। प्रतिमाह निर्धारित राशन की मात्रा एक रुपये प्रतिकिलो रहेगी। प्राथमिकता श्रेणी के परिवार के लिये पांच किलो प्रति सदस्य खाद्यान्न और प्रति परिवार एक किलो नमक तथा अन्त्योदय परिवार के लिये प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार एक किलो नमक, प्रति परिवार एक किलो शकर उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ-साथ पांच किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। राशन प्राप्त न होने या सही मात्रा में न मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करा सकते हैं।