शीत ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा जिले में शालाओं के संचालन का समय निर्धारित किया गया
उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय,अशासकीय,सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन छात्र छात्राओं के लिए समय में परिवर्तन करते हुए शाला संचालन का समय प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे के मध्य ही किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
अर्थात जिले में शालाओं के संचालन का समय प्रातः 9 बजे के पूर्व और शाम 4 बजे के पश्चात नहीं रखा जाएगा ।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत 14 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक शासकीय,अशासकीय,सीबीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक कक्षाएं उपरोक्त अनुसार संचालित की जाएंगी ।
अ.जा., ज.जा. के छात्रों के नवीनीकरण के लिये पोर्टल प्रारम्भ।
उज्जैन। छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पर वर्ष 2022-23 के लिये अनुसूचित जाति, जनजाति के नवनीकरण छात्रों हेतु पोर्टल प्रारम्भ हो चुका है। आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि संस्था प्रवेशित पात्र छात्रों के आवेदन तत्काल उपरोक्त पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही एमपीटास पोर्टल पर विगत वर्ष का रिजल्ट भी अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि छात्र वर्तमान वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन कर सकें।