गुंडा अभियान के तहत नगर निगम ने हटाएं अवैध निर्माण।

उज्जैन: नगर निगम द्वारा मंगलवार को जिला प्रशासन एवम् पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे गुंडा अभियान के तहत सांदीपनि नगर, ढांचा भवन में अवैध निर्माण एवं उद्यान में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम अतिक्रमण स्पेशल 18 टीम द्वारा ढांचा भवन, सांदीपनि नगर निवासी प्रहलाद पिता सोनिराम जाटवा, उमा पति अजय सिंह जाटवा परवेज खान पिता बाबू खान एवं शाजिद पिता राशिद खान द्वारा बिना स्वीकृति के भवन निर्माण किया गया था उक्त भवनों पर मोंटू गुर्जर द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा था साथ ही निगम  के कुंआ वाला उद्यान पर भी मोंटू गुर्जर ने अतिक्रमण कर रखा था। अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई। उक्त कार्यवाही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देशन में निगम द्वारा की जा रही है।
 कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश चौहान एवं अतिक्रमण स्पेशल 18 टीम उपस्थित थी।