तेलीवाड़ा चौराहा से माधव गौशाला तक अतिक्रमण हटाकर किया जाएगा मार्ग का चौडीकरण, महापौर ने किया स्थल निरीक्षण ।

उज्जैन: तेलीवाड़ा चौराहा से लेकर माधव गौशाला तक दुकानदारों द्वारा नालियों को कवर कर रोड तक अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्देशित किया कि तेलीवाड़ा चौराहा से माधव गौशाला तक अतिक्रमण हटाकर मार्ग का चौडीकरण किया जाए।
बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा तेलीवाड़ा चौराहे का निरीक्षण किया गया जहां दुकानदारों द्वारा बताया गया कि सड़क तक अतिक्रमण होने से मार्ग अवरुद्ध होता है, महापौर श्री टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेलीवाड़ा चौराहा से माधव गौशाला तक अतिक्रमण हटा कर चौडीकरण कार्य किया जाए साथ ही नालियों का व्यवस्थित रूप से निर्माण किया जाकर जाली लगवाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या दुर्घटना का कारण ना बने। महापौर श्री टटवाल ने दुकान व्यवसाईयों से अपील की है कि जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर तक अतिक्रमण कर रखा है वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटाले अन्यथा निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, उपयंत्री श्री उमाकांत शर्मा, सुश्री सौम्या चतुर्वेदी उपस्थित थे