कार्य की गुणवत्ता एवं डामर की क़्वालिटी की जांच स्थल पर हो सकेगी।

महापौर ने चलित मोबाईल टेस्टिंग लैब को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
उज्जैन। शहर में बनने वाली सीमेंट एवं डामर की सड़कों की गुणवत्ता की जांच कार्य स्थल पर ही हो सकेगी इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग द्वारा नगर निगम को मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध करवाई है जिसें मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक हो इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकाय अंतर्गत चलित टेस्टिंग लैब की सुविधा मुहैया करवाई गई है। मोबाईल लैब के माध्यम से सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं डामर की क्वालिटी की जांच स्थल पर ही की जा सकेगी। पहले यह सुविधा नगर निगम निकायों के पास उपलब्ध नहीं होने से गुणवत्ता की जांच हेतु अन्य विभागों पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे गुणवत्ता की जांच समय पर नहीं हो पाती थी।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग द्वारा नगर निगम को मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध करवाई है। जिससे सड़क की गुणवत्ता जांच स्थल पर ही हो सकेगी, इस तरह की मोबाईल टेस्टिंग लैब की उपलब्धता नगर निगम को पहली बार हुई है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा डिवीजन लेवल पर मोबाइल व्हीकल उपलब्ध करवाया गया है जिसमें लैब से संबंधित समस्त आवश्यक उपकरण की उपलब्धता भी रहेगी सीमेंट कंक्रीट एवं बिटूमिनस डामर की सड़कों को निर्माण कार्य के दौरान निर्माण स्थल पर ही टेस्ट करने की सुविधा रहेगी जिससे निर्माण कार्य के दौरान अधिकारीगण चलते कार्य के दौरान ही निर्माण सामग्री की जांच कर सकेंगे उक्त लैब के अंतर्गत कोर कटर मशीन, बिटूमिनस एक्स सैक्टर, जनरेटर एवं रिवाउंड हैमर के उपकरण उपलब्ध रहेंगे जिससे यह जांच कर सकते हैं कि जहां डामर की रोड बनाई जा रही है उसमें कितना ज्यादा एवं कितना कम मात्रा में डामर मिला है इसकी सही मात्रा का मान उपकरणों की जांच के माध्यम से पता लगाया जा सकेगा साथ ही रिवाउंड हैमर मशीन के द्वारा निर्माण किये गए भवनों के पिल्लरों की जांच करते हुए यह भी पता लगाया जा सकते है कि यह कितने ठोस एवं मजबुत है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, नगर निगम अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, नगरीय प्रशासन के अधीक्षण यंत्री श्री गजानंद चौहान, कार्यपालन यंत्री श्री आर.पी जारोलिया, श्री मनोज घोष, श्री लीलाधर दोराया, सहायक यंत्री श्री राजेंद्र काजले, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री जे. के. कठिल, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, सहायक यंत्री श्री साहिल मेदावाला, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, उपस्थित थे।