उज्जैन।के डी स्थित देशी विदेशी शराब की दुकान लगाने के विरोध में स्थानीय रहवासियों ओर कांग्रेस पार्षदों ने किया धरना प्र्दशन ,केडी गेट के समीप शराब की दुकान को जूना सोमवारिया चौराहे पर लगाने के लिए जब शराब कम्पनी के कर्मचारी समान लेके पहुंचे तो आक्रोशित स्थानीय महिलाओ ने गाड़ी में तोड़
फोड़ की शराब कम्पनी के ठेकेदार ओर कर्मचारियों को महिलाओ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
स्थानीय रहवासियों ओर कांग्रेस के नेताओ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए बताया सोमवारिया चौराहे १०० मीटर के अंदर दरगाह ओर कई मंदिर भी हे ,ओर स्कुल से आने जाने वाली बसों का भी स्टाप यही होता हे ,शराब कंपंनी के ठेकेदार के दुवारा आश्वाशन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ स्थानीय पार्षद छोटे लाल मंडलोई ,इमरान खान ,विक्की यादव ,महेश सोनी ,राजेश तिर्वेदी ,रवि भदौरिया मुजीब सुपारी वाला आदि कांग्रेस के नेता मौजूद थे।