उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त दो घण्टे झोन में रहेंगे।

उज्जैन ।निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर झोन कार्यालयों के प्रभारी उपायुक्त और सहायक आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक झोन कार्यालयों में उपस्थित रहें। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने भी इस प्रकार की मंशा जाहिर की थी, इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

विभिन्न झोन कार्यालयों में झोन क्षैत्र के पार्षदगण और नागरिकगण पधारते है। जिन्हें पूर्ण सम्मान देना झोन में पदस्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ सकारात्मक सदव्यवहार कर समस्याओं का निराकरण करें। इस हेतु निगम अमले को आदेशित किया गया है।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने समस्त झोनों के अन्तर्गत उपायुक्तगण और सहायक आयुक्तगण को आवश्यक अधिकारो से वैष्ठित कर तैनात किया है। ऐसे समस्त उपायुक्त/सहायक आयुक्तों को आदेशित किया गया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक झोन कार्यालयों में उपस्थित रहें।