उज्जैन धर्म यात्रा महासंघ जयपुर द्वारा कथा व्यास आशीष व्यास की माधव सेवा न्यास में आज से शिव महापुराण कथा उज्जैन मैं धर्म यात्रा महासंघ जयपुर प्रांत द्वारा माधव सेवा न्यास उज्जैन में प्रसिद्ध संत कथा व्यास आशीष व्यास महाराज की शिव महापुराण कथा दिनांक 12 जून 023 से दिनांक 18 जून 023 तक प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 1:00 तक चलेगी कथा का शुभारंभ अवसर पर तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयाग नाथ चतुर्वेदी मथुरा के मुख्य अतिथि एवं महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी गिरी महाराज जूना अखाड़ा की वरद उपस्थिति में प्रारंभ हुई इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी धर्म यात्रा महासंघ जयपुर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष शंकर झालानी मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कोटवानी पंडित नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी पंडित मनीष उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे ।