प्रकाश पॉलिथीन के गोडाउन पर की छापामार कार्यवाही आठ हजार किलो अमानक स्तर की पॉलिथिन जप्त की।

उज्जैन।नगर निगम उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा गुरूवार को उपकेश्वर चौराहा, खंदार मोहल्ला स्थित प्रकाश पॉलिथिन के गोडाउन पर छापामार कार्यवाही करते हुए आठ हजार किलो अमानक स्तर की पॉलिथिन जप्त की गई।
विगत दो तीन माह से निगम की टीम सर्चिंग कर पता लगा रही थी कि इतनी अधिक मात्रा में पॉलिथिन कहां से आ रही है, गुरूवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजेय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षण श्री मुकुल मेश्राम एवं दल द्वारा प्रकाश पॉलिथिन पर छापामार कार्यवाही की गई जहां आठ हजार किलो अमानक स्तर की पॉलिथिन पाई गई जिसे जप्त करते हुए निगम वाहन के माध्यम से नगर निगम स्टोर में पहूंचाया गया।