उज्जैन रामानुज कोट उज्जैन में अवंतिका पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज की सप्त दिवसीय भागवत कथा एवं यज्ञ के समापन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी संरक्षक पंडित जियालाल शर्मा ,सचिव पं. शैलेंद्र द्विवेदी, पं. दिनेश रावल, शैलेश दुबे ,विशाल शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा आदि पदाधिकारी गणों ने भागवत कथा समापन अवसर पर उपस्थित होकर स्वामी रंगनाथाचार्यजी महाराज का शाल श्रीफल से अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया !पं. विशाल शर्मा ने बताया कि रामानुज कोट उज्जैन में श्रावन अधिक मास में श्रद्धालु गणों के लिए पुनः भागवत कथा दिनांक 28 जुलाई से प्रतिदिन दोपहर 3:00 से 6:00 तक प्रारंभ होगी जो 3 अगस्त तक चलेगी श्रद्धालु गुणों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का अमृत पान करें।