रूद्र अवतार हनुमान कलयुग के प्रत्यक्ष देवता ,स्वामी शैलेशा नंद गिरी महाराज ।
उज्जैन ।अष्ट चिरंजीवी में से एक रूद्र अवतार हनुमान कलयुग के प्रत्यक्ष देवता है इनकी आराधना से सभी संकट दूर हो जाते हैं कलयुग में सत्संग का बड़ा महत्व है देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा शांत हो और मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं तुरंत बंद हो इसी कामना के साथ हम सब लोग भगवान हनुमान की आराधना कर उनसे प्रार्थना करें भगवान हनुमान सभी उपद्रव को शांत करने के देवता है उपरोक्त उद्गार जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पंडित ग्रुप (एम आर ग्रुप) उज्जैन द्वारा सिद्ध वीर हनुमान अखाड़ा रामघाट पर पंडित अमरीश शुक्ला के संयोजन मे आयोजित सुंदरकांड में उपस्थित भक्तों के मध्य व्यक्त किए इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष पं. जियालाल शर्मा ,वीरेंद्र त्रिवेदी ,स्वामी दिनेश रावल, कमल भावसार , अवधूतआनी साध्वी मनोरमा भारती, सुंदरकांड मंडली , श्रीमती नंदा शर्मा, श्रीमती गायत्री शुक्ला ,श्रीमती वर्षा राठौर, पं. कमलेश शर्मा, पं. हरीश तिवारी, पं. संदीप तिवारी, पं. नीलेश शर्मा, प. अंकित चौबे ,पं. भावेश उपाध्याय, पं. आशुतोष उपाध्याय , पं. विजय शर्मा ,पं. मुकुल बिल्लोरे, अभिषेक राठौर, नरेंद्र मिश्रा ,संजीव भार्गव,पं. श्याम जी पंचोली, पं. श्याम शर्मा, पं. योगेश पंड्या आदि बड़ी संख्या में भक्तजनों ने सुंदरकांड पाठ कर भगवान सिद्ध वीर हनुमान की आरती संपन्न कर महाप्रसाद वितरण किया गया।