बाबा महाकाल की चौथी सवारी के संबंध में प्रशासन की अपील ।
उज्जैन।
उज्जैन पुलिस द्वारा महाकाल सवारी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तमाल कर कड़ी निगरानी रखी जा रही । पुलिस बल शहर के हर एरिया में तैनात है एवं सक्रियता से काम कर रहा है एक्टिव पेट्रोलिंग जारी है। उज्जैन शहर की समस्त हाई राइस बिल्डिंग्स पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है साथ ही साथ पुलिस बल को भी निगरानी एवं सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
यदि कोई भी व्यक्ति या आसामाजिक तत्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को भंग करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बाबा महाकाल की चौथी सवारी के संबंध में प्रशासन की अपील ।
बाबा की सवारी एवं भक्तमंडलो के साथ लगी रस्सा पार्टियों में ट्रेंड पुलिस बल एवं वोलंटियर्स को ही शामिल किया जायेगा, अन्य लोगों को नही।
बाबा की सवारी में पारंपरिक भक्त मंडल ही उनकी निर्धारित सदस्य संख्या अनुसार शामिल किए जायेंगें, अन्य भक्त मंडल सवारी में शामिल नहीं किए जाएंगे।
बाबा की सवारी दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु पूर्व से ही सवारी मार्ग के दोनो ओर निर्धारित स्थान पर पहुंच कर वही से पालकी के दर्शन करे पालकी को छूने के लिए झूमा झटकी न करे।
बाबा की सवारी हमेशा भक्ति भाव से निकली जाती रही है, सवारी का आनंद ले, सवारी मार्ग में एकत्रित होकर अनावश्यक अवरोध न करे,जिससे कि बिलंब न होते हुए पालकी निर्धारित समय पर वापिस मंदिर पहुंच सके।
बाबा की सवारी न केवल उज्जैन बल्कि पूरे भारतवर्ष में इस तरह का विशिष्ट आयोजन है संपूर्ण देश से श्रद्धालु इसे देखने हेतु आए हुए है। इसकी गौरव एवं गरिमा में वृद्धि तभी हो सकती है जब सभी समुदाय के लोगो का इसमें सकारात्मक सहयोग करे।
सोशल मीडिया पर सवारी के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी, असत्य तथ्य या एडिटेड विडियोज आदि पोस्ट न करे।
सम्पूर्ण शहर में शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, श्रद्धालु निश्चित होकर भक्ति भाव से सवारी का आनंद ले। यदि कोई नियम, कानून का उल्लंघन करता है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।