उज्जैन।अनाधिकृत कालोनियों के ले-आउट अनुमोदन पश्चात भवन अनुज्ञा हेतु पात्र घोषित कॉलोनियों का भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम दिनांक 25.08.2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित होगा, जिसका लाईव प्रसारण उज्जैन नगर पालिक निगम में भी दिखाया जाएगा। उज्जैन शहर की अनाधिकृत कॉलोनियों का ले-आउट अनुमोदन होकर भवन अनुज्ञा की पात्रता हो गई है ऐसी 34 कॉलोनियों के हितग्राहियों/रहवासी संघ को भवन अनुज्ञा वितरण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 31 दिसम्बर 2016 तक अस्तित्व में आई अनाधिकृत कॉलोनियों में भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदाय करने तथा नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 में प्रावधान किये गए है इन प्रावधानों के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा प्रथम चरण में चिंहित कुल 117 कालोनियों में से अपात्र पाई गई (सिंहस्थ क्षेत्र, शासकीय, नजूल विवादित आदि) 83 कालोनियों को छोड़कर शेष 34 कालोनियों का मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 के नियम 23 (3) के तहत प्रारंभिक प्रकाशन तथा नियम 23 (4) के तहत अभिन्यास का प्रारंभिक प्रकाशन व नियम 23 (6) के तहत अभिन्यास तथा विकास शुल्क का अंतिम प्रकाशन किया जाकर पात्र पाई गई 34 अनाधिकृत कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना एवं भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान किए जाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है।
इन 34 कालोनियों में प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्रीजी के प्रयासों से अब नागरिकों को भवन निर्माण की अनुज्ञा व नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो सका है। आगामी दिनांक 25.08.2023 को अपरान्ह 4.00 बजे माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा मुख्यमंत्री निवास से इन पात्र पाई गई 34 अनाधिकृत कालोनियों में भवन अनुज्ञा का वितरण किया जावेगा जिसका लाईव प्रसारण संपूर्ण प्रदेश में दिखाया जावेगा।
34 पात्र कॉलोनियां
झोन क्रमांक 01 गणेश नगर कालोनी आगर नाका, श्रीराम कालोनी अंकपात मार्ग, झोन क्रमांक 02 कमल कालोनी ‘‘ब’’ छोटी अंकपात मार्ग, दुर्गा कालोनी नगर कोट, गणेश टेकरी नगर कोट, विष्णु कालोनी अंकपात मार्ग, गणेश टेकरी विस्तार नगर कोट, कमल कालोनी बड़ी अंकपात मार्ग, मोहन नगर ‘ब’ व ‘स’ एम.आर. 5 रोड़, शिव शक्ति नगर कोलोनी मण्डी रोड़, श्री कृष्ण कोलानी अंकपात मार्ग, खण्डेलवाल कम्पाउण्ड नगर कोट, भुवनेश्वरी कालोनी नगर कोट, झोन क्रमांक 05 गुमास्ता नगर सुदामा नगर के पास, मयूर नगर मक्सी रोड़ पंवासा, सरस्वती नगर कालोनी उद्योगपुरी के पास, शिवम नगर राजाभाई की भूमि शंकरपूर, लक्ष्मण कालोनी सुविधा नगर शंकरपुर, बद्रीलाल पूनमचंद की भूमि पंवासा, पाण्डयाखेडी मक्सी रोड़, संगम नगर नीमनवासा, मायापुरी कालोनी बड़ी हीरामील के पास, कृष्णविहार कालोनी हीरामील की चाल, अमृत नगर पंवासा, प्रताप नगर पंवासा, मैत्री निकुंज पंवासा, कल्लन सिंह कालोनी उत्तम नगर, झोन क्रमांक 06 अशोक नगर मॉडल स्कूल के पीछे, संत बालीनाथ नगर सांवेर रोड़, धु्रव नगर कालोनी लालपुर मार्ग, वजीर पार्क कालोनी हरीफाटक रिंग रोड़, हरीयाखेडी, ग्रीन पार्क कालोनी हरिफाटक रिंग रोड़, प्रभु नगर मालनवासा।