उज्जैन । बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है | श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामण-जवासिया स्थित लड्डू-प्रसाद निर्माण इकाई में निर्मित लड्डू श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक व बाहरी परिसर में काउंटर से प्रसाद स्वरुप साथ ले जाते है |
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने में सफल रही है । श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर में २१ अगस्त को नागपंचमी पर्व व श्री महाकालेश्वर भगवान की सातवी सवारी नगर भ्रमण पर निकली |
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में नाग पंचमी पर्व 2023 हेतु विशेष तैयारी की गई।
जिसके अंतर्गत वर्तमान इकाई के अतिरिक्त एक अस्थाई इकाई बनायी जाकर दोनों इकाइयों में कुल 80 से 90 कर्मचारियों द्वारा दो शिफ्ट में कार्य किया गया।
12 -12 घंटे की दो शिफ्ट में चार दिवस तक 24 घंटे कार्य किया गया | जिसमें प्रतिदिन की आपूर्ति हेतु 50 क्विंटल एवं नाग पंचमी हेतु अतिरिक्त 50 क्विंटल इस तरह 4 दिन में 200 क्विंटल अतिरिक्त प्रसाद बनाया गया एवं 200 कुंतल रोज की खपत हेतु बनाया गया | उक्त प्रसाद को मंदिर के दो वाहन एवं एक अतिरिक्त कंटेनर के माध्यम से सतत श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रसाद सप्लाई शाखा को भेजा गया | दिनांक 19 अगस्त 2023 से मंदिर में प्रसाद का भंडारण किया जाने लगा जिसमें 20 अगस्त 2023 तक कुल 138 कुंटल 50 किलो का लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा को उपलब्ध कराया जा चुका था |
*श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद काउंटर से रुपये 51 लाख 41 हज़ार 950 का प्रसाद विक्रय हुवा।*