शासन की योजनाओं का लाभ केश शिल्पीयों को हो ऐसा प्रयास किया जाए श्री नन्दकिशोर वर्मा।

उज्जैन।मध्य प्रदेश केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर वर्मा ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान ग्राण्ड होटल पर केश शिल्पीयों के संबंध में एक बैठक ली गई जिसमें अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं केश शिल्पी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बैठक में केश शिल्पी कामगारों की समस्याओं को सुना एवं निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ केश शिल्पीयों को मिल सके इसके लिए केश शिल्पीयों को संबल कार्ड बनाए जाए जिससे उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, आवास योजना के साथ ही शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजना अन्तर्गत ऋण प्रदान करने की कार्यवाही भी की जाए। केश शिल्पीयों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाए जिससे उन्हे कार्य करने में आसानी हो सके।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर परमार, श्री सुरेन्द्र सेन, श्री महेन्द्र सेन, श्री वीरेन्द्र परमार, श्री जगदीश सेन, श्री सुनील वर्मा, श्री अशोक वर्मा, श्री मंगेश कश्यप, श्री शरद सेन, श्री अशोक धोडावन, श्री रमेश रामामंडल सरपंच, श्री मनोज गेहलोद इत्यादि उपस्थित रहे।