गणेश चतुर्थी पर गणपति की इकोफ्रेंडली , पारंपरिक मूर्ति ही लायें अपने घर- मंगेश श्रीवास्तव।

उज्जैन। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष एवं संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने उज्जैन की धर्मप्राण जनता से आग्रह कर कहा कि गणेश चतुर्थी पर श्री गणपति की वही मूर्ति अपने घर लायें जिसमें गणेशजी मूल स्वरूप में हो रिध्दि सिध्दि विराजमान हो न की बाहुबली गणेश, सेल्फी लेते गणेश, स्कूटर चलाते गणेश, ऑटो चलाते गणेश, बॉडी बिल्डर बाहुबली, फोन चलाते हुए, मोटू, पतलू, भीम, इस प्रकार के न लायें।
भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक एवं इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदुओं के त्योहार पर 10 दिन घर-घर विराजे जाएंगे मंगल मूर्ति। श्री गणेश जी के आगमन पर हम अपने घरों में श्री गणेश की मूर्ति मिट्टी से बने गणेश जी लायें। साथ ही अपनी हिंदू परंपराओं को भी निभाते हुए 10 दिन जो मंगल गणेश जी हमारे घर बैठेंगे उन गणेश जी को पारंपरिक तरीके से ही पूजा पाठ एवं प्रसाद का भोग लगे। हम अपनी परंपरा एवं पौराणिक स्वरूप वाले गणेशजी की मूर्ति लायें वहीं गणेशजी मिट्टी की मूर्ती वाले हों। मूर्ति कलाकारों से आग्रह किया कि वह हिंदुओं के भगवान जो अपने मूल स्वरूप में हैं वैसे ही उनकी प्रतिमा बनाये न कि हीरो एवं अन्य कृति के बनाये। हम सब संकल्प लें और हम अपने हिंदुओं के देवी देवताओं वाले अपने दुकान व प्रतिष्ठान पर हम उनके नाम के बोर्ड नहीं लगाएं।