उज्जैन ।दिनांक 31.12.2023 को नव वर्ष के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे यातायात का अत्याधिक दबाव रहने की संभावना बनी रहती है। अतः दिनांक 31.12.2023 एवं दिनांक 01.01.2024 को यातायात को सुगम बनाने के लिये।
🅿️ निम्नानुसार डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था रहेगी । – डायवर्जन एवं पार्किंग प्लान 🅿️
1 इन्दौर,देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुऐ जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग एवं भील समाज ठाकुर धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेगें। उपरोक्त पार्किंग भर जाने के उपरांत हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं एम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किग में वाहन पार्क कराये जायेगें ।
2यदि अंदर की सभी पार्किंग फुल हो जाती है और अत्यधिक यातायात आता है तो इंजीरियरिंग कॉलेज मैदान में पार्किंग कराई जायेगी, इसके अतिरिक्त प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान, शनि मंदिर मैदान में इंमरजेंसी पार्किग के रूप उपयोग किया जा सकेगा ।
3बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा के पास मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान में एवं भैरूपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर में पार्किंग होगें ।
4नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड़ से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगें।
5आगर से आने वाले वाहनों को मकोड़ियाआम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्किंग कराये जायेंगें ।
6आगर से आने वाले बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान मे पार्क कराये जायेंगें ।
मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाईप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कालेज मैदान में पार्क कराया जायेगा, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से महाकाल मंदिर के लिये जायेगें ।
नोट :- यदि हरिफाटक एवं र्ककराज आदि पार्किंग भर जाती है तो इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को आस्था गार्डन टर्निंग से बाय – पास की तरफ भेजा जायेगा जहां से चिंतामण ब्रिज होकर लालपुल, मुरलीपुरा होते हुऐ डायवर्ट रहेगें ।
🛵दो-पहिया वाहन पार्किंग प्लान🏍️
इंदौर, देवास, मक्सी रोड़ से आने वाले समस्त दो-पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे नही जाने दिये जायेंगें उन्हे मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा ।
बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो-पहिया वाहनों को क्षत्रिय तेली समाज के बगल में मैदान एवं गुरूद्वारा ( प्रस्तावित अस्पताल) की भूमि पर पार्क कराया जायेगा।
🚌भारी वाहन डायवर्जन प्लान🚎
इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बाय – पास होकर मारूती शोरूम, शैफी पेट्रोल पंप से श्री सिंथेटिक्स होते हुये नागदा आगर एवं मक्सी की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।
मक्सी से देवास एवं इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटिक्स से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड़ एवं नरवर बाईपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिये ओर डायवर्जन किया जायेगा ।
बड़नगर, नागदा एवं आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुऐ देवास रोड एवं इन्दौर रोड तरफ जा सकेगे ।
❌❌वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र / मार्ग❌❌
उक्त मार्गों पर दिनांक 31.12.2023 के सायं 04:00 बजे से समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
1हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश दिनांक 31.12.2023 के सायं 04:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2 हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
3जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
4 शकराचार्य चौराहे से नरसिंहघाट तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
5 शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
6 भूखी माता टर्निंग से नरसिंहघाट की तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
7दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8 कंठाल चौराहे से छत्री चौक तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
9तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
10दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
11 के.डी. गेट से कमरी मार्ग तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
12भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
🔙 पार्किंग से निकास मार्ग 🔙
1. जो वाहन कर्कराज, भील समाज, नृसिंहघाट पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, वो नृसिंहघाट से भूखी माता मार्ग होकर लालपुल टी से चिंतामण ब्रिज से बाय-पास होकर इंदौर, भोपाल, देवास की ओर जा सकेगें ।
2. जो वाहन चारधाम पार्किंग में पार्क होगे वह जयसिंहपुरा से लालपुल टी से चिंतामण ब्रिज से बाय-पास का उपयोग करते हुये बाहर जा सकेंगें।
3. इसी प्रकार जो वाहन हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग पार्किंग में पार्क होगे वो वाकणकर ब्रिज होते हुये दाउदखेड़ी तरफ से बाय-पास का उपयोग कर बाहर जा सकेगें ।
4. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में पार्क होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी होते हुये नानाखेडा चौराहा से इन्दौर, भोपाल, देवास की तरफ जा सकेगे।
🅿️पार्किंग स्थान एवं कॉल साईन🅿️
इंजीनियरिंग कालेज पार्किंग
P-1
इम्पीरियल होटल पार्किंग
P-2
मन्नत गार्डन पार्किंग
P-3
हरिफाटक हाट बाजार पार्किंग
P-4
कर्कराज ग्राउण्ड पार्किंग
P-5
कृषि उपार्जन केन्द्र ग्राउण्ड पार्किंग
P-6
राठौर तेली समाज पार्किंग
P-7
भील समाज धर्मशाला पार्किंग
P-8
प्रशांतिधाम रिजर्व पार्किंग
P-9
शनि मंदिर रिजर्व पार्किंग
P-10