उज्जैन। आगामी सिंहस्थ को मध्य नजर रखते हुए आज हमारे उज्जैन उत्तर के लाडले विधायक भाई अनिल जैन कालूखेड़ा जी ने आज उज्जैन आगमन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव को उज्जैन शहर के चौड़ीकरण के लिए एक पत्र दिया साथ ही कहा कि आज हमें चौड़ीकरण की बहुत आवश्यकता है साथ ही सिंहस्थ आने वाले में भी यहां पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सिंहस्थ में आएंगे वहीं 12 ज्योतिर्लिंग में स्थापित बाबा महाकालेश्वर का भी यहां मंदिर है और कई भक्तगण यहां पर देश-विदेश से आते हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है आज पुराने शहर में भी जाम लगा रहता है स 01- जैल चौराहे से कालभैरव, विक्रांत भैरव होते हुए गढ़कालिका तक चौडीकरण कार्य।
02- प्रेमछाया, एटलस चौराहा खाराकुआ, भागसीपुरा, पटनीबाजार तक चौडीकरण कार्य।
03- कोयला फाटक, सराफा, छत्रीचौक तक चौड़ीकरण कार्य।
04- गधापुलिया, रंगबावडी, नलिया बाखल स्कूल से मुकेश मालवीय के घर के आगे निलकंठ द्वार तक।
05- छत्री चौक, उपकेश्वर चौराहा से नलिया बाखल तक कार्य।
06- सुशील गिरीया जी के मकान, मुकेश राका जी का मकान, गणेश जी का मंदिर होते हुए तिलकेश्वर गौशाला के पास तक चौडीकरण कार्य।
07- खजुरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक चौडीकरण कार्य।
08- नयापुरा अतुल चत्तर के मकान, शंकर गुरुजी के मकान, औदिच्य धर्मशाला से अंकपात मार्ग तक चौडीकरण कार्य।आज उज्जैन की धर्म प्राण जनता भी यह चाहती है कि उनका शहर जाम से मुक्त हो और चौड़ीकरण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि व्यवसाय को और जाम से उन्हें भी कहीं ना कहीं जो परेशानियां हो रही है वह दूर हो यह यह बात दीनदयाल विचार मंच के नगर उपाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कहीं की जो हमारे उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा जी ने जो प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को चौड़ीकरण के लिए यह पत्र लिखा है वह एक स्वागत पूर्ण पहल है इसे हमें और आगे बढ़ना चाहिए यह फैसला एक स्वागत पूर्ण है और जल्द से जल्द उज्जैन शहर में चोरी कारण का कार्य प्रारंभ किया जाए यह ही धर्म प्राण जनता उज्जैन की भी चाहती है।