उज्जैन ।आई. टी सैल प्रभारी फाल्गुनी पाल ने बताया हे की शिकायतकर्ताओ द्वारा कार्यालय आईटी सेल में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा शिकायतकर्ता दीपिका निर्मोही के 40,000 रूपए ,बाबूलाल जैन के 12,290 रूपए , संदीप जोशी के 18,000 रूपए की फ्रॉड राशि रिफंड कराई गई।
दिनांक 27.10.23 को फरियादी बाबूलाल जैन के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन आई.टी कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमे दिनांक 26.10.23 फरियादी द्वारा रिजर्व बैंक का नंबर गूगल पर सर्च कर उस पर कॉल कर अपनी समस्या सुनाई जिसके बाद कालर द्वारा व्हाट्स एप के माध्यम से फरियादी को कस्टमर सर्पोर्ट नाम से एपीके फाईल की लिंक भेजी जिसपर क्लीक करने पर वो फरियादी के मोबाईल में डाउनलोड हो गयी औऱ फरियादी के बैक खाते से से 25180 रू आनलाईन ट्रांसफर हो गये।
दिनांक 10.11.23 को फरियादिया दीपिका निर्मोही द्वारा एक लिखित आवेदन आई.टी कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमे फरियादिया द्वारा दिनांक 27.10.23 को आनलाईन लोन प्राप्त करने के लिये Hero Rupee लोन एप अपने मोबाईल में डाउनलोड कर उसके माध्यम से 70,000 रू का लोन लिया था, जिसका लोन एप द्वारा पूर्व में ही 42,000 रू का कटोत्रा कर शेष राशि उनके बैक खाते में आनलाईन ट्रासफर कर दी जिसका रिपेमेंट भी फरयादिया द्वारा कर दिया गया था किन्तु उसके बाद फरियादिया को अलग-अलग नम्बरो से फोन कर डरा धमका कर फोटो वायरल करने की घमकी देकर अन्य बैक खाते में UPI के माध्यम से कुल 70,483 रुपये ट्रांसफर करा लिये गये।
दिनांक 21.11.23 को फरियादी संदीप जोशी ने एक लिखित आवेदन आई.टी कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि 09.10.23 को फ्राडस्टर द्वारा बैंक कर्मचारी बनकर कॉल किया व क्रेडिट कार्ड के चार्जेस रिवाइन करने हेतु व्हाट्स-अप के माध्यम से एक बैंक एप्लीकेशन भेजकर डाउनलोड करने को कहा गया और क्रेडिट कार्ड की डिटेल उसमें डालने का बोला गया । एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात क्रेडिट कार्ड से कुल 53,506 रू आनलाईन ट्रांसफर हो गये ।
शिकायतकर्ताओ द्वारा कार्यालय आईटी सेल में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा शिकायतकर्ता दीपिका निर्मोही के 40,000 रूपए ,बाबूलाल जैन के 12,290 रूपए , संदीप जोशी के 18,000 रूपए की फ्रॉड राशि रिफंड कराई गई।
उक्त सराहनीय कार्य में आई. टी सैल प्रभारी फाल्गुनी पाल, राम बाजपेई, आर. प्रिंस छाबड़ा, आर. नितिन सिसौदिया, म.आर सूर्यांशी चौहान, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर पूजा परमार, म.आर रोशनी शर्मा की मुख्य भूमिका रही।
उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी
.गूगल पर डाले गए बैंको से संबंधित कस्टमर केयर नंबर पर कॉल ना करे।
▪कॉलर द्वारा व्हाट्स एप पर भेजी गई .apk file /link पर क्लिक न करे एवं डाउनलोड न करें ओर न ही उसमे अपने क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड की जानकारी भरे।
▪यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्राड/अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे।
▪किसी अपरिचित कॉलर या अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए किसी अनजान मोबाइल नंबर पर विश्वास न करते हुए उसको अपने बैंक खाते/क्रेडिटकार्ड/डेबिटकार्ड की जानकारी ना शेयर करे।
▪अपरिचित कॉलर की आवाज आपके रिश्तेदारों,मित्रो जैसी प्रतीत होती है उस पर भी भरोसा ना करते हुए उनके द्वारा बताए गए बैंक खाते/फोन पे/पेटीएम पर ऑनलाइन ट्रांसफर न करे।
▪ठगी का शिकार होने आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।
▪स्क्रीन शेयर से संबंधित एप्लीकेशन डाउनलोड न करे।