सावधान रहे करे सायबर सद्धबुद्धि का उपयोग उज्जैन पुलिस ने की एडवायजरी जारी कैसे करे शिकायत, क्या हे फॉर्मेट जानिए।  👇🏻👇🏻

उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड / अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर करे।

उज्जैन जिले में सायबर फ्रॉड से पीड़ितों की सुविधा के लिये उज्जैन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन नंबर 9479999005 जारी किया गया है । जिसमें पीड़ितो को शिकायत दर्ज करने हेतु व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत फॉर्मेट उपलब्ध कराया जायेगा , उसी फॉर्मेट में पीड़ित शिकायत का विवरण भरकर व्हाट्सअप करना होगा ।

किसी भी फर्जी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान के झांसे में आकर उनके खातें में राशि जमा ना करें एवं कोई दस्तावेज जमा न करें ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ओएलएक्स, फेसबुक आदि पर कोई भी सामान बेचने / खरीदने के लुभावने ऑफर अथवा कम कीमत पर बेचे जा रहे उत्पाद ( मोबाईल फोन, कैमरा, वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान, घरेलु सामान आदि ) के झांसे में आकर रुपये ट्रांसफर ना करें ।
ऑनलाइन लोन एपलीकेशन अपने मोबाईल फोन में इंस्टाल ना करे तथाऑनलाइन लोन लेने हेतु किसी प्रकार के दस्तावेज एप पर अपलोड नही करें

                                                  आवेदक विवरण 
नाम :- ……………………………………………………………………………..
पिता का नाम:-…………………………………………………………………

मोबाईल नंबर :-………………………………………………………………
ईमेल आई डीः-………………………………………………………………
वर्तमान पता :-………………………………………………………………
थाना :-……………………………………………………………………

फ्रॉड की कुल रकम :-…………………………………….
फ्रॉड का दिनांकः-………………………………

फ्रॉड का तरीका :-…………………………………………………………………

आपका एकाउंट नंबर जिससे पैसा गया है :-…………………………………………………………

संदेही का विवरण (जिसमें आपके द्वारा रुपया ट्रांसफर किया गया है )
नाम :-………………………………………………………………………..

मोबाइल नंबर :-………………………………….

भाषा शैली :-…………………………………..

विवरण जिससे पैसा गया (डेबिट ) हो

Account No/ Wallet No/ UPI No:-……………………………….

Category of account (ex: Bank, Google pay, BHIM):……………………………….

Bank account number:…………………………………

IFSC Code:……………………………..

Credit/Debit Card No: -………………………………

Credit/Debit Card No की बैक -……………………..

 

विवरण जिसमे पैसा क्रेडिट हुआ हो I

Acc. No/ Wallet No/ UPI No /QR code:………………………

Category of account (ex: Bank, Google pay, BHIM):
UTR/ Ref ID/ TID:……………………………………………………..

 

यदि लिंक भेज कर फ्रॉड हुआ है तो लिंक बताये ………………………….