ईरिक्शा ओर ऑटो चालक नहीं ले सकेंगे मन माना किराया ,उज्जैन में यात्रियों से मनमानी किराये पर अंकुश हेतु तीन प्री पैड बूथ का किया शुभारंभ।

उज्जैन। पुलिस प्रशासन एवम् जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु तय शुल्क अनुसार उज्जैन प्रीपेड बूथ पहला महाकाल मंदिर/महाकाल थाने के पास, दूसरा रेलवे स्टेशन के बाहर और तीसरा मालगोदाम के पास बने प्रीपैड बूथ का शुभारंभ किया जिससे ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से वाजिब किराया ही लिया जावे, रसीद काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान प्री पैड बूथ पर तैनात रहेंगे। यात्रियों को यहां से बुकिंग करनी होगी। प्रीपैड बूथ पर ही किराया सूची लगाई गई हैं निर्धारित किराया शुल्क रसीद जमा कर यात्रियों को दे दी जावेगी, जब यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर रसीद को ऑटो/ई रिक्शा चालक को देगा जिससे ऑटो/ई रिक्शा चालकों द्वारा काउंटर पर जमा करने के बाद भुगतान हो जावेगा। बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा वाहन का प्रथम 03 किलोमीटर पर प्रति व्यक्ति किराया 10/- रुपए एवम् तीन किलोमीटर से अधिक पर 20/- रुपए किराया देय होगा साथ ही ऑटो वाहनों का भी नगर के प्रमुख स्थान के निर्धारित शुल्क की रेट लिस्ट चस्पा की गई है।एसे ऑटो/ई रिक्शा चालक जो बिना रसीद के पाये जाते है तो उनपर चालानी कार्यवाही की जाएगी। प्री पैड बूथ के शुभारंभ के पश्चात पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा पहली टिकट काट कर आगामी भविष्य में प्रमुख स्थानों पर शीघ्र ही प्रीपैड बूथ का शुभारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार, अध्यक्ष ऑटो रिक्शा संघ श्री नंद किशोर सोलंकी सहित ऑटो चालक उपस्थित रहे। ऑटो रिक्शा संचालक संघ द्वारा पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन की इस पहल के लिए उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज सिंह, उज्जैन एसपी श्री प्रदीप शर्मा को पुष्पगुच्छ और पुष्प वर्षा से स्वागत कर पूर्ण सहयोग देने की बात कही।