उज्जैन। अंकपात क्षेत्र स्थित शीतला माता गौशाला में पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा भगवान कृष्ण जी और माता राधा रानी के मंदिर की स्थापना की गई थी इसी मंदिर के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज अंकपात क्षेत्र स्थित शीतला माता गौशाला में आज बड़े धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जी की महा आरती एवं भंडारा किया गया इस अवसर पर श्री श्री बालकृष्ण जी महाराज द्वारा महा आरती एवं महा भोग भगवान श्री कृष्णा और माता राधा रानी को लगाया गया इस अवसर पर वहां के संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने वहां श्री बालकृष्ण जी महाराज को साफा बांदा साथ ही दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर निगम के सभापति दीदी कलावती यादव जी साथ ही महंत राजेंद्र जी भारती और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज जी मोदी और राकेश जी बनवट मंगेश श्रीवास्तव गौ माता समिति सदस्य साथ ही गौ माता कमलेश पंचोली साथी प्रियांश श्रीवास्तव और साथ ही आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गुरु महाराज एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थिति रही एवं भंडारा एवं भजन कीर्तन का लाभ लिया l