बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहमद युनुस की निकाली शवयात्रा, फूंका पुतला।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों एवं धर्म ग्रंथो के अपमान पर विरोध प्रकट किया
उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों एवं धर्म ग्रंथो के अपमान के विरोध में वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं हरिओम सक्सेना के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहमद युनुस का पुतला दहन किया गया।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदुओं के देवी देवताओं के अपमान मंदिरों को जलाने जैसा दुष्कृत्य करने एवं बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं की बहू बेटियों के साथ गंदा व्यवहार किया जा रहा है। बांगलादेशी सरकार के अमानवीय कृत्यों के विरोध में 11 दिसंबर बुधवार को आगर रोड 5 नंबर नाका पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनुस की शव यात्रा निकालकर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव, हरि ओम सक्सेना के साथ ही शंकर सक्सेना, पूरण दास, सोनू सक्सेना, प्रियांश श्रीवास्तव (लाला), मोहित, राघव, कृष्णा, मोनू, बाबूलाल गहलोत, रामस्वरुप गिरी, राकेश मालवीय, किशोर पांचाल, बबलू तोमर, नवल मालवीय, आत्माराम सिसोदिया, नानू सिसोदिया, गोविंद बैरागी, अंशु मालवीय, बंटी सक्सेना, मुकेश, राम शिखर, पंकज चौधरी, किशोर गोपाल, शिव श्रीवास्तव, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।