उज्जैन पुलिस द्वारा चलाया गया अवैध शराब परिवहन पर विशेष अभियान।

🔹उज्जैन पुलिस द्वारा चलाया गया अवैध शराब परिवहन पर विशेष अभियान, जिलेभर में की गई प्रभावी कार्रवाई।

🔹 अलग-अलग प्रकरणों में 17 आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 300 से अधिक क्वार्टर देसी मदिरा शराब एवं 59 बियर कैन कुल कीमत ₹38,000 का मश्रुका किया गया जप्त।

जिला उज्जैन पुलिस द्वारा दिनांक 24.10.2025 को अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का परिवहन करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से सैकड़ों क्वार्टर देसी मदिरा एवं बियर की कैन जप्त की गई।

जप्त की गई शराब की अनुमानित कुल कीमत ₹38,000 (अड़तीस हजार रुपए) है। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

▪थाना भैरवगढ़

थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा चार अलग-अलग प्रकरणों में कुल 104 क्वार्टर देसी मदिरा शराब जप्त की गई —

01. धर्मेंद्र पिता घनश्याम जायसवाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी रामनगर भैरवगढ़ — 50 क्वार्टर देसी मसाला शराब, कीमत ₹5,500।

03. फुंदालाल पिता भेरूलाल गुर्जर, उम्र 30 वर्ष, निवासी पद्माखेड़ी — 18 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,800।

03. धर्मिष्ठा बाई पति राजेश सिसोदिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी बरखेड़ी — 16 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,600।

04. विक्रम सिंह पिता देवी सिंह राजपूत, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम पानबड़ोदिया — 20 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,800।

🔹थाना चिंतामण-

01. रतनलाल सोलंकी पिता नागजीराम सोलंकी, उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम बागखेड़ी उज्जैन — 18 क्वार्टर देसी मदिरा शराब, कीमत ₹1,620।

🔹थाना नीलगंगा-

01. कमल खींची पिता बाबूलाल खींची, उम्र 40 वर्ष, निवासी ध्रुव नगर जयसिंहपुरा उज्जैन — 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा शराब, कीमत ₹1,620।

🔹थाना नानाखेड़ा-

01. शुभम पिता विक्रम भाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी नयाखेड़ा, इंदौर रोड उज्जैन — 19 क्वार्टर देसी मदिरा शराब, कीमत ₹1,710।

02. मुन्नालाल पिता रामचंद्र धोबी, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम निनोरा — 18 क्वार्टर देसी मदिरा शराब, कीमत ₹1,620।

🔹थाना पवासा-

01. अनीश पिता मुकेश चौरसिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी मक्सी रोड उज्जैन — 18 क्वार्टर देसी मदिरा शराब, कीमत ₹1,600।

🔹थाना चिमनगंज मंडी-

01. सूरज पिता जगदीश मालवीय, उम्र 25 वर्ष, निवासी बाबा रामदेव गली, फाजलपुरा उज्जैन — 14 क्वार्टर देसी शराब, कीमत ₹1,260।

02. रूद्र पिता कुंदन सिंह चौहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी नजर अली मार्ग उज्जैन — 14 क्वार्टर देसी शराब, कीमत ₹1,260।

🔹थाना इंगोरिया-

01. राजू बाई पति रामचंद्र सोलंकी, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम राजोटा — 18 क्वार्टर देसी प्लेन शराब जप्त की गई।

🔹थाना नागदा-

01. विशाल पिता बलराम सिंह डेडिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी निबोदिया कला — 09 बियर की केन व 19 क्वार्टर देसी प्लेन शराब, कुल कीमत ₹3,170।

02. मनोहर राठौर पिता गोपाल राठौर, उम्र 40 वर्ष, निवासी निबोदिया कला — 50 बियर की केन, कीमत ₹7,000।

🔹थाना तराना-

01. सीताराम पिता देवजी बलाई, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम दुबली — 16 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा शराब, कीमत ₹880।

02. राधेश्याम पिता रूपसिंह मोगिया, निवासी ग्राम विशनखेड़ा — 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा शराब, कीमत ₹1,440।

03. अशोक पिता मदनलाल बागड़ी, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम विशनखेड़ा — 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा शराब, कीमत ₹1,440।

🔹थाना महिदपुर-

01. टीकम सिंह पिता बनेसिंह राजपूत, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मोचीखेड़ा — 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा शराब, कीमत ₹1,620।

🔹जिला पुलिस उज्जैन आमजन से अपील करती है कि कोई भी व्यक्ति यदि अवैध शराब या नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी रखता है, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या डायल 112 पर सूचित करें।