शासकीय उमावि पंवासा में शिविर आयोजित कर न्यायाधीश ने छात्राओं को मानव दुर्व्यापार एवं महिलाओं सुरक्षा की जानकारी से अवगत कराया।

“अभिभावक एवं शिक्षकों की निगरानी में ही बच्चों का पूर्ण विकास किया जा सकता है”
जिला न्यायाधीश, श्री अरविंद कुमार जैन ।

उज्जैन। म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान आर. के. वाणी साहब के निर्देशन में शासकीय उमावि पंवासा, उज्जैन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के विशेष आतिथ्य में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि ‘अभिभावक एवं शिक्षकों की निगरानी में ही बच्चों का पूर्ण विकास हो सकता है तथा मानव दुर्व्यापार एवं महिला सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक समझाईश देते हुए म०प्र० अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में कहा कि किसी पीड़ित के साथ कोई एसिड अटैक, बलात्कार, बच्चों के साथ लैंगिक उत्पीडन, हत्या, गंभीर हमला कारित होता है तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है। जनउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत, राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों की जिज्ञासाओं का समाधन किया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा एवं उनके सामाजिक कर्तव्य तथा कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मोटर वाहन अधिनियम, घरेलु हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की जानकारी प्रदान की।

साईबर सेल के सहायक उप निरीक्षक श्री हरेंद्रपाल सिंह राठौर द्वारा साइबर क्राईम होने के कारण, इंटरनेट के सकारात्मक प्रयोग, सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं उनसे होने वाले अपराधों से बचाव की जानकारी दी।

सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती सावित्री कटारा द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला हिंसा एवं उनके प्रति होने रहे शोषण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा संचालित किये जा रहे विशेष कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
कार्यशाला की संयोजक पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती अंजना शुक्ला द्वारा गुड टच बैड टच एसिड अटैक, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में अधिकारीगण द्वारा होनहार ज़रूरतमंद बालिकाओं को भीषण शीतलहर को देखते हुए निःशुल्क कंबल वितरित किये गये ।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के.एल. मालवीय, ए.एस.आई श्रीमती सावित्री कटारा, राज्य साईबर सेल एएसआई श्री हरेंद्रपाल, विद्यालय के प्राचार्य श्री कमलसिंह, पैरालीगल वॉलंटियर एवं आदित्य मानव विकास शोध संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अंजना शुक्ला तथा विद्यालय परिवार समस्त स्टॉफ एवं लगभग 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।