उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के छह व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं। जिन छह व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें हिमांशु पिता हरिनारायण बड़ोदिया थाना क्षेत्र नीलगंगा, साहिल पिता लक्ष्मणसिंह कुशवाह थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, प्रहलाद पिता कैलाश नागोरिया थाना क्षेत्र महाकाल, फूलसिंह पिता सुरेश उर्फ सूरज गुर्जर थाना क्षेत्र कायथा, सूरज उर्फ जूड्डा पिता मुकेश बागरी थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी और जाकिर उर्फ बंटी पिता गुलमोहम्मद थाना क्षेत्र महाकाल शामिल हैं।