समय का सदुपयोग कर प्रचलित कार्य पूर्ण कराएं: आयुक्त।

उज्जैनआचार संहिता के चलते व्यस्तताएं कुछ कम हैं। इस अवसर का लाभ उठाएं और प्रचलित कार्यो को बिना किसी विलम्ब के पूर्ण कराएं। प्रयास करें कि 15 नवम्बर तक अधिकांश कार्य पूर्ण हो जाए।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। निर्माण कार्यो से सम्बंधित समीक्षा बैठक में आपने झोनवार प्रचलित एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए उन पर समीक्षात्मक चर्चा की।
आपने निर्देशित किया कि जिन प्रचलित निर्माण कार्यों में दस बीस प्रतिशत कार्य ही शेष हैं ऐसे समस्त कार्यो को अक्टूबर अंत तक हर हालत में पूर्ण करा लिया जाए। शेष कार्य जो इस माह पूर्ण होने की स्थिति में ना हों उन्हें 15 नवम्बर से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
कायाकल्प अन्तर्गत प्रचलित सड़क निर्माण कार्यो में अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके है। जिन मार्गो पर रोड़ डामरीकरण कार्य प्रचलित है उसे चालू माह के अंत तक पूर्ण करा लिया जाए। किसी भी रोड़ का कार्य 31 अक्टूबर के पश्चात् शेष ना रहे।
नेशनल क्लीन एयर प्लान अन्तर्गत विभिन्न झोन क्षैत्रों में फुटपाथ निर्माण के जो कार्य प्रचलित है उन्हें भी 10 नवम्बर तक पूर्ण कराएं। इस कार्य में डिजाईन और सौन्दर्यीकरण का भी विशेष ध्यान रखें। ग्रीन वर्टिकल वाल का कार्य वार्ड 38 गणेश पुरा पुलिया, वार्ड 47 जैन मंदिर के पास सांवेर रोड़, वार्ड 48 समुद्र मंथन चौराहा, वार्ड 41 डीपो चौराहा, वार्ड 51 दीन दयाल जी की प्रतिमा के पास नानाखेड़ा इत्यादि स्थानों पर कराया जाना है। इस कार्य को भी 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराएं।
विभिन्न उद्यानों इत्यादि में जो फाउन्टेन लगवाएं जा रहे हैं उनमें नगर वन सहित तीन फाउन्टेन लगवाएं जा चुके हैं। शेष स्थानों पर भी यह कार्य अविलम्ब कराया जाए।
दौलतगंज सब्जी मण्डी की डीपीआर और गोर्धन सागर की डिजाईन पर त्वरित कार्यवाही पूर्ण करें। इन कार्यो की डिजाईन इत्यादि तत्काल मुझे प्रस्तुत कर कार्यवाही को गति दें।
डिजाईन ड्राईन
खुद बनाएं ।  

अनेक छोटे कार्य डिजाईन ड्राईंग एस्टीमेट की प्रक्रिया में बहुत अधिक लम्बित हो जाते हैं। प्रयास करें कि जिन कार्यो की डिजाईन, ड्राईंग उपयंत्री स्तर पर ही बनाई जा सकती हों उनमें कंसलटेंट की प्रतिक्षा नहीं करते हुए स्वयं डिजाईन कर एस्टीमेट प्रस्तावित कर देना चाहिए ताकि कार्यो में अनावश्यक विलम्ब ना हो।
गुणवत्ता से समझौता नहीं।  
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य को स्वीकृत प्रस्ताव अनुसार पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाए। सम्बंधित यंत्री स्थल पर उपस्थित रह कर कार्यों पर नज़र रखें और गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं हो यह सुनिश्चित करें।
उद्यान विकास पर
असन्तोष।  

बैठक में उद्यान विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान सन्तोषजनक जानकारी प्राप्त नहीं होने से निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने नाराजगी प्रकट की और सम्बंधित यंत्रियों को निर्देशित किया कि उद्यानों का नियमित निरीक्षण करें, प्रचलित कार्यो के साथ ही उद्यान संधारण पर विशेष ध्यान दें। याद रखें उद्यानों का सौन्दर्यीकरण और उन्हें तरो ताज़ा रखना एक नियमित प्रक्रिया है, एक-दो दिन की अनदेखी भी विपरीत प्रभाव डाल सकती है इसलिये उद्यानों में विकास कार्यो के साथ उद्यान संधारण को गतिमान रखें।
केडी गेट को प्राथामिकता
पर रखें।  

निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि गौतम मार्ग चौडीकरण कार्य अन्तर्गत प्रचलित कार्यो से सम्बद्ध समस्त अधिकारी/यंत्री प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता में रखें। सीवर चेम्बर, नाली, सड़क, फुटपाथ और विद्युत पोल सम्बंधी कार्य में अनावश्यक विलम्ब ना हो। किसी भी कार्य के लिये जब कहीं खुदाई की जाए तो उसे खुला ना छोड़ा जाए बल्कि कार्य तत्काल कराया जाकर अपेक्षित भराव करवाया जाना सुनिश्चित करें।
विद्युत पोल किसी भी मकान के दरवाजे के बाहर ना लगाया जाए बल्कि दरवाजे की साईड में लगवाएं ताकि आवागमन में बाधा ना होगेट

निगम आयुक्त ने किया विभिन्न क्षैत्रों का निरीक्षण।  

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सवेरे 10 बजे से शहर के विभिन्न क्षैत्रों दशहरा मैदान स्टेडियम, तरण ताल स्थित स्विमिंग पूल, मित्र नगर नाला निर्माण कार्य, जंतर मंतर स्थित वैदिक घड़ी वॉच टावर, फजलपुरा स्थित निगम का शॉपिंग कंपलेक्स, इंदिरा नगर में नाला निर्माण, होटल नक्षत्र के पास पुलिया से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक 12 मीटर के रोड़ चौड़ीकरण कार्य के प्रचलित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् निगम मुख्यालय पहुंचे और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
दशहरा मैदान स्थित स्टेडियम, देवास रोड़ स्थित तरणताल, वैदिक घड़ी वॉच टावर के शेष निर्माण कार्य को गती प्रदान करते हुए जनवरी माह तक पूर्ण किया जाए। फाजलपुरा शापिंग काम्पलेक्स के शेष कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करते हुए जिन व्यवसाईयों को दुकानों का आवंटन किया जा चुका है उन्हे दुकान दी जाए, इंदिरा नगर नाले का निर्माण 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाए।
निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्थल पर ही प्रचलित कार्यो की वास्तविक स्थिति पर सम्बंधित यंत्रीयों से चर्चा की और उन्हे अविलम्ब कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये।
मित्र नगर नाले का निरीक्षण।  
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा वार्ड 48 मित्र नगर स्थित नाले निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। मित्र नगर पुलिस कॉलोनी तथा इंदौर रोड़, नानाखेड़ा क्षेत्र, अभिषेक नगर, अर्पिता कॉलोनी, श्री गंगा नगर तथा राजनंदनी परिसर से जोड़े जाने हेतु दोनो क्षेत्रों के मध्य स्थित नाले की दीवार बनाई जाकर पुलिया निर्माण कार्य किया गया है। यह नाला तथा पुलिया निर्माण कार्य इन सभी 6 कॉलोनियों के मध्य आवागमन को सुगम बनाता हुआ, अतिवर्षा के दौरान महामृत्युंजय द्वार तथा आस पास बसी हुई कॉलोनियों के भीषण जल बहाव को सुगम रास्ता दिए जाने के उद्देश्य से किया गया है।
निगम द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन निधि से प्राप्त राशि का उपयोग उक्त कार्य में किया गया है जिसकी लागत राशि रुपए 55 लाख है, जिससे कुल 10 कॉलोनियों के 1500 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
उल्लेखनीय होगा कि निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कर करवाए जाने के निर्देश दिय थे, इसी तारतत्य में यह कार्य करवाया गया है।

अतिरिक्त वाहन लगाकर कचरा उठवाया जाएं: आयुक्त
पेट्रोल पम्प पर किया 80 हजार का जुर्माना।  

उज्जैन: दीपावली से पूर्व घरों की साफ साफाई का कार्य नागरिकों द्वारा किया जाएगा जिससे अत्यधिक मात्रा में कचरा निकलेगा, इस हेतु अतिरिक्त वाहन ट्रेक्टर ट्राली लगाते हुए कचरा उठवाया जाए उन वाहनों पर कम से कम तीन कर्मचारीयों को तैनात किया जाए साथ ही शहर में लगे लीटरबिन को दिन में चार बार खाली करते हुए सफाई की जाएं।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 47 एवं गऊघाट ट्रांसफर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान दिए। आपके द्वारा वार्ड 47 का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी एवं कार्यरत सफाई संरक्षकों की उपस्थित चेक की गई। दो तालाब का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि तालाब के आस-पास पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान दो तालाब स्थित श्री गंगा हाईवेज पेट्रोल पंप पर पर्याप्त सफाई नहीं पाए जाने पर निगम आयुक्त ने पेट्रोल पम्प संचालक पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त द्वारा गऊघााट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि आगामी दिनों मे नागरिकों द्वारा घरों की साफ-सफाई के दौरान अत्यधिक मात्रा में कचरा निकलेगा इसे ध्यान में रखते हुए कचरा कलेक्शन की रूपरेखा तैयार करे और उस पर कार्य किया जाए, कलेक्शन हेतु अतिरिक्त वाहन लगाए जाए एवं उन पर तीन-तीन कर्मचारी कार्यरत रहे, शहर में लगे लीटरबिनों को दिन में चार बार खाली किया जाए, हरिफाटक पर्किंग की पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं जो पुराने वाहन खड़े है उन्हें हटाया जाए।
जुर्माना किया।  
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा प्रातः भ्रमण के दौरान दो तालाब स्थित श्री गंगा हाईवेज पेट्रोल पंप द्वारा सफाई व्यवस्था नहीं रखने साथ ही गंदगी पाए जाने पर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा पेट्रोल पंप संचालक पर चालानी कार्यवाही करते हुए 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया एवं सफाई अमले द्वारा तत्काल सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई।

कर शक्ति अभियान अन्तर्गम की जा रही है सम्पत्तीकर की वसूली।  

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संचालित सम्पत्तिकर एवं जलकर वूसली की विशेष मुहिम ‘‘कर शक्ति अभियान’’ अन्तर्गत निगम अधिकारी, कर्मचारी सम्पत्तीकर बकायादारों के घर पहूंच कर सम्पत्तीकर वसूली का कार्य कर रहे है।
नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के नेतृत्व में कर शक्ति अभियान अन्तर्गत तैनात अधिकारी, कर्मचारी प्रतिदिन सम्पत्तिकर बकायादारों से सम्पर्क करते हुए कर वसूली का कार्य कर रहे है। बुधवार को झोन क्रमांक 03 अंतर्गत हिमालय गेस्ट हाउस व होटल भोलेनाथ से राशि रूपये 1,31,765, झोन क्रमांक 06 अन्तर्गत 1,82,887, झोन क्रमांक 04 अन्तर्गत राशि रूपये 18000, एवं झोन 05 अन्तर्गत राशि रूपये 21,491 बकाया संपत्ति कर जमा कराया गया। इसी प्रकार विभिन्न क्षैत्रों में भी कार्यवाही करते हुए सम्पत्तिकर, जलकर की वसूली की जा रही है।
निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह ने समस्त भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील की है कि वह अपना बकाया संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।