कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया।

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व कार्यालयीन कार्यविभाजन आदेशों को अधिक्रमित करते हुए जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर कलेक्टरों के मध्य नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

आदेश में श्री मृणाल मीना अपर कलेक्टर (राजस्व) तहसील उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, कोठी महल, महिदपुर, घट्टिया, तराना, झार्डा एवं माकडौन क्षेत्राधिकार अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत होंगे तथा प्रत्येक 10वें प्रकरण को छोड़कर शेष 9 प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे( तहसील उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, कोठी महल, महिदपुर, घट्टिया, तराना, झार्डा एवं माकडौन) अपील प्रकरण म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत। श्री मीना को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना का पर्यवेक्षण, कृषि उपज मण्डी चिमनगंज, उज्जैन के भारसाधक अधिकारी शासकीय भूमि में भूमिगत पाईपलाईन, केबल या डक्ट बिछाने के लिये अनुज्ञप्ति संबंधी कार्य/आवेदन पत्रों का निराकरण। सरफेसी एक्ट के तहत प्रकरण्णों का निराकरण (तहसील बड़नगर, महिदपुर, झार्डा) नोड़ल अधिकारी राजस्व एवं वन भूमि सीमा विवाद। मोबाईल टॉवर की स्थापना एवं मध्य प्रदेश में दूरसंचार सेवा/ इंटरनेट सेवा अवसंरचना नीति 2019 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निराकरण। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के अपीलीय आवेदनों के निराकरण एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य सौंपे गये हैं।

सुश्री अंकिता धाकरे अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रधानमंत्री जनधन योजना/सुरक्षा बीमा/जीवन ज्योति योजना, कौशल उन्नयन एवं तकनीकी शिक्षा (आईटीआई) विभाग, मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, अन्त्योदय मेला/जिला अन्त्योदय समिति, बी.पी.एल./आई.ई.सी.सी. (स्पेशल सर्वे), जिला अन्त्यवसायी विकास निगम, लोक कल्याण शिविर/विशेष शिवरों/कृषि महोत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रभारी प्रमुख, जल शक्ति अभियान, कुटीर एवं खादी ग्राम उद्योग/रेशम विभाग, अशासकीय संस्था/एनजीओ इत्यादि। महिला आर्थिक विकास निगम, विकास शाखा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,14वां वित्त आयोग, (एसबीएम) स्वच्छ भारत मिशन, जिले के विकास एवं विशिष्ट योजनाओं को बनाये जाने वाले प्रोजेक्टों का संचालन एवं नवीन प्रोजेक्ट बनाने की कार्यवाही/लोकार्पण-भूमि पूजन सूची अद्यतन रखने का कार्य सौंपा गया है।

श्री संतोष टैगोर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों/शासन नियमों के अंतर्गत न्यायिक /अर्द्ध न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य। सीआरपीसी के अंतर्गत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं शांति समिति की बैठक हेतु नोडल अधिकारी, म.प्र. पुलिस अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण करने का कार्य सौंपा गया है।

केबल अधिनियम अंतर्गत कार्य, चरित्र सत्यापन, लोक परिसर बेदखली अधिनियम, प्रभारी अधिकारी, जेल, ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन आॅफ बुक्स अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही, यातायात/जिला परिवहन समिति/सड़क सुरक्षा समिति कार्य, एसिड विक्रय / विष अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही, मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण आदेश, अपीलें), राजस्व- तहसील खाचरौद, नागदा एवं बड़नगर क्षेत्राधिकार अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण, निम्न धाराओं के प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत होंगे तथा प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर शेष 09 प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे। (तहसील नागदा, खाचरौद, बड़नगर), अपील प्रकरण म.प्र. भू-राजस्व संहित 1959 के अंतर्गत स्वप्रेरणा निगरानी प्रकरणों का निराकरण। नाबालिग सरपरस्ती से संबंधित बैंक लोन में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा एवं अव्यस्क भूमि स्वामियों को भूमि विक्रय/बंधक की अनुमति। (तहसील नागदा, खाचरौद, बड़नगर), राजस्व प्रकरणों में नामांकन, सीमांकन, बटांकन एवं डायवर्सन आदि प्रकरणों पर सख्ती से पर्यवेक्षण करना। अन्य लघु नियमों /नियमों के अंतर्गत अपर कलेक्टर को प्राप्त अधिकारों के अधीन समस्त प्रकरणों का निराकरण (तहसील नागदा, खाचरौद, बड़नगर) म.प्र. भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 240 एवं धारा 241 के प्रकरण। (तहसील नागदा, खाचरौद, बड़नगर) प्रभारी अधिकारी- न्यायलिपिक शाखा – न्यायालयीन प्रकरण अभियोजन सहायक, म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, जन सम्पर्क विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, आर्बीटेªटर (कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार), सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय अधिकारी की हैसियत से समस्त आवेदन पत्रों की सुनवाई एवं निराकरण हेतु अधिकृत, लोक अदालत, जिला विभागीय जांच अधिकारी। सरफेसी एक्ट के तहत प्रकरणों का निराकरण (तहसील घट्टिया, तराना, माकडौन, नागदा, खाचरौद), जिला भू-अर्जन से संबंधित कार्य, महिला बाल विकास अंतर्गत अपील प्रकरणों का निराकरण(आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति एवं पदच्युति से संबंधित) समस्त अधिकार प्रत्यायोजित। संस्थागत वित्त/अल्पबचत/ब्रिस्क शाखा। शिकायत शाखा, काॅलोनी सेल, वरिष्ठ लिपिक (सामान्य-2)/ शासन, मण्डल, आयोग एवं अन्य आयोजित परीक्षा संबंधी समस्त कार्य। जनसुनवाई, लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर भिजवाने हेतु समन्वयक अधिकारी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानी/ मीसाबंदी। जिला सत्कार अधिकारी। राजस्व अभिलेखागार, अंाग्ल अभिलेखागार शाखा से संबंधित समस्त कार्य। अन्य- मध्यप्रदेश नगर पालिका (काॅलोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण, निर्बंधन तथा शर्ते) नियम 1998 एवं मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत (काॅलोनियों का विकास) नियम 2014 के प्रकरणों हेतु जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर के समस्त अधिकार प्रत्यायोजित। सत्कार शाखा के अंतर्गत रुपये दो लाख तक के देयकों की भुगतान स्वीकृति का अधिकार। अकिंचन जांच संबंधी प्रकरण। उत्तराधिकार एवं सरंक्षक प्रमाण पत्र। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।

उक्त अधिकारियों के अवकाश/भ्रमण अथवा प्रशिक्षण पर रहने की स्थिति में इनका कार्य लिंक अधिकारी द्वारा स्वकार्य के अतिरिक्त संपादित किया जायेगा। श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर, सुश्री अंकिता धाकरे, अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर, श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर की लिंक अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे, अपर कलेक्टर को लगाया गया है।