उज्जैन। भूखीमाता घाट पर एक और युवक की डूबने के कारण मौत हो गई। लगातार शिप्रा नदी में डूबने से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं अब हेमेंद्र अकोदिया उम्र 32 वर्ष निवासी नेहरू नगर, नानाखेड़ा की मौत हो गई।
इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीर्थ नगरी हरिद्वार गंगा नदी में इतने लोग नहीं डूबते होंगे जितने उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से मृत्यु हो रही है। मंगेश श्रीवास्तव ने कही। हम आए दिन यह सुन रहे हैं कि कोई न कोई श्रध्दालु व आम आदमी स्नान करते वक्त शिप्रा नदी में डूब गया। उसकी मृत्यु हो गई। पूर्व में भी जिला प्रशासन से मांग की थी कि हरिद्वार हर की पोड़ी, गंगा नदी की तरह शिप्रा नदी में भी चैन व लोहे के खम्बे लगाकर उनमें चैन लगाई जाए ताकि आम आदमी यहां गहराई वाले पानी के इलाके में नही जाए और उसके डूबने से मृत्यु नहीं हो। यह व्यवस्था छोटी पुलिया से लेकर रामघाट और जहां भी प्रशासन को लगे वह कर सकता है। जिससे रोज रोज मां शिप्रा नदी में डूबने की घटना कम हो सके। साथ ही शिप्रा सेना एवं शिप्रा तैराक को भी और अधिक सतर्क एवं सावधानी रखे ताकि आने वाले श्रध्दालुओं की जान बचाई जा सके।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही से रविवार को एक बच्चा शिप्रा नदी में डूबकर मर गया। दरअसल प्रमुख घाट पर संकेतक ही नहीं लगे है कि कहां कितना पानी है। ऐसे में पर नहाते हुए अनजाने में नीचे बहरे पानी तक चले जाते हैं। जब तक वे संभल पाते हैं बहुत देर हो चुकी होती है। रामघाट, दत्त खड़ा घाट व नृसिंहघाट पर बहुत गहरा पानी भरा है इन तीन प्रमुख घाट व इनके आसपास के लिए उमड़ते हैं। प्रशासन को चाहिए कि शिप्रा मुख्य घाटो पर यह संकेतक लगाएं कि पर कहां कितना पानी है। ताकि श्रद्धालु सचेतक से आगे न जाए।